आध्यात्मिक लब्धि (Spiritual Quotient)
  Anshuman Dwivedi   The Listener   Career Consultant and Motivator    बहुत दिन बाद लिख रहा हूँ। उम्मीद है, इस लापरवाही के लिए आप मुझे क्षमा करेंगे। आज कुछ गंभीर बात करते है। सभी ने IQ (Intelligence Quotient) के बारे में सुना है।  इधर EQ (Emotional Quotient) भी लोकप्रिय हुआ है। अमेरिकी लेखक डेनियल गोलमन (Daniel Goleman) ने इमोशनल इंटेलिजेंस (Emotional Intelligence) नाम से किताब लिखी। अमेरिका की बात यूँ ही विश्वव्यापी हो जाती है। डेनियल गोलमन को विश्वख्याति मिली। आज हम एक नई लब्धि (Quotient) पर बात करेंगे-- IQ और EQ के साथ-साथ-- वह है SQ। प्रत्येक व्यक्ति का IQ स्थिर होता है, जिसका सूत्र है :  मानसिक उम्र ➗ भौतिक उम्र ❌ 100  कहते है कि जाने गए लोगों में आइंस्टीन का IQ सबसे ज्यादा था। पर वह गाँधी के समर्थक थे। गाँधी के बारे में उनका कहना था कि, आने वाली मानव जाति यह विश्वास नहीं कर पायेगी कि गाँधी जैसा हाड़-मॉस का व्यक्ति इस धरती पर वास्तव में रहा। गाँधी उनकी नज़र में इस कायनात की अविश्वसनीय निर्मिति थे।   आज के, तथाकथित, कॅरियर कंसलटेंट गाँधी की कॅरियर काउन्सलिंग तब करते जब ...